सीवान, 24 दिसंबर। सीवान जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही मौलाना मजहरूल हक सीवान जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार यानी 24 दिसंबर, 2024 को खेले गए मुकाबले में दानिश क्रिकेट एकेडमी ने जीरादेई क्रिकेट क्लब को 153 रन से हराया।
टॉस दानिश ने जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। दानिश एकेडमी ने 30 ओवर के मैच में 218 रन बना कर ऑल आउट हो गई। दानिश की तरफ़ से तबरेज ने 79 और अमित 38रन बनाए।जीरादेई की तरफ से इज्मामुल हक ने 4 विकेट और चंदन रजक ने 3 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी जीरादेई क्लब की टीम 21 ओवर में 65 रन बना कर ऑल आउट हो गई। दानिश एकेडमी की तरफ से साहिल अहमद ने 4 विकेट झटके। साहिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। निर्णायक के भूमिका में सीवान संघ के अंपायर रवि और आर्यन कुमार सिंह थे। 25 दिसंबर का मैच ज्ञान भैरों क्रिकेट एकेडमी बनाम स्पार्टन क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।