पटना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैम मानिक शॉ मैदान, दानापुर में आयोजित एकदिवसीय फाइनल मैच में दानापुर सीए ने एलओसी को छह विकेट से हराया। आज के मैच में प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के डायरेक्टर नवीन कुमार और नवनीत आनंद ने संयुक्त रूप से विजेता को ट्रॉफी प्रदान किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एलओसी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन, कन्हैया 14 रन, अभिजीत 12 रन, करण 10 रन, विवेक 10 रन, जिमी 12 रन, सत्यम 12 रन, अतिरिक्त 28 रन, प्रियांशु 2/16, सत्यम 3/22
दानापुर सीए : 16.4 ओवर में चार विकेट पर 111 रन, प्रियांशु 32 रन, मोनू 28 रन, चंदन 15 रन, अतिरिक्त 24 रन