जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जहानाबाद जिला सीनियर डिवीजन जिला स्तरीय क्रिकेट लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में साइक्लोन क्रिकेट क्लब ने आजका क्रिकेट क्लब को 4 विकटों हराया।
मैच के अंपायर विक्रम कुमार और सुनील कुमार थे। ऑफलाइन स्कोरर के रूप में पीयूष और ऑनलाइन स्कोरर के रूप में आयुष मौजूद रहे।
अज़का क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो बिल्कुल ग़लत साबित हुआ और पूरी टीम 28 ओवरों में सिर्फ 123 रन बना के सिमट गई। मानव ने 48, अयान ने 18, अंकित ने 15 रन बनाये।


पवन सिंह ( 4 विकेट ) और सागर कुमार (3 विकेट) की घातक गेंदबाज़ी के सामने आजका क्रिकेट क्लब की टीम के
124 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी साइक्लोन क्रिकेट क्लब ने मात्र 19 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
साइक्लोन क्रिकेट क्लब की तरफ से शुभम ने 38, आभाष ने 28, कुंदन ने 19, माणिक ने 18 और राहुल ने 14 रनो का योगदान देकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
आजका की तरफ से चित्रांश ने 3, अंकित ने 2 और वीर ने 1 विकेट झटके। पवन कुमार को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए आयोजन समिति के सदस्य आशीर्वाद ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।