पटना, 23 जून। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के शुभ अवसर पर पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना में साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के नवनिर्मित कार्यालय का विधिवत उद्घाटन एशियाई साइकलिंग कनफेडरेशन के प्रधान महासचिव ओंकार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर साइकिलिंग एशोसियशन आफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह ,उपाध्यक्ष व्रिकम आदित्य, सचिव डा कौशल किशोर सिंह, संयुक्त सचिव सिद्धार्थ वर्मा, सदस्य राज श्री भारती, आशीष कुशवाहा,कोच ए के लुइस, राष्ट्रीय साइकिलिस्ट रजनीश कुमार, शीर्ष, राजीव रंजन केशरी, श्याम कुमार एव कई खेल प्रेमी उपस्थित थे। इसके पहले ओंकार सिंह जी का पटना आगमन हुआ। पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा पर बिहार के साइकलिंग परिवार की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया।
1