Friday, March 14, 2025
Home बिहारक्रिकेट कासा पिकोला School Cricket League के पहले सेलेक्शन ट्रायल में उमड़ी खिलाड़ियों की भीड़

कासा पिकोला School Cricket League के पहले सेलेक्शन ट्रायल में उमड़ी खिलाड़ियों की भीड़

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 15 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए पहला सेलेक्शन ट्रायल रविवार को राजीव क्रिकेट एकेडमी ‌(वीणा विद्या निकेतन स्कूल, राजीव नगर,पटना) में संपन्न हो गया।

ट्रायल टेक्निकल डायरेक्टर सौरभ चक्रवर्ती की देखरेख में सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सेलेक्टर के रूप में प्रवीण सिन्हा और प्रिंस कुमार मौजूद थे।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस ट्रायल में कुल 168 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ट्रायल के दौरान बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों के फिटनेस को भी परखा गया।

आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि पहले सेलेक्शन ट्रायल का रिस्पांस जबर्दस्त रहा। उन्होंने कहा कि अगले ट्रायल में खिलाड़ियों की और ज्यादा भीड़ उमड़ेगी। उन्होंने बताया कि कि दूसरा ट्रायल आगामी 22 दिसंबर को सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी, मिथिला कॉलोनी, दीघा में सुबह 8 बजे से आयोजित किया जायेगा।

ट्रयल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर आयेंगे।
उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights