पटना। आज देश भर में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। राजधानी में कई शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती पूजा धूमधाम से की गई। राजधानी के क्रिकेट अकादमी व स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा मां सरस्वती पूजा की गई।
बिहार में क्रिकेट टूर्नामेंट समेत अन्य खेलों का विकास करने वाली स्वयंसेवी संस्था सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के अधिकारियों व पदाधिकारियों बाजार समिति रोड फाउंडेशन कार्यालय में में आयोजित विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा अर्चना कर क्रिकेटरों ने जीवन में सफल होने की कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा।
मां सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख अपने बैट, विकेट, ट्रॉफी, पुस्तक इत्यादि रख कर सभी ने मंत्रोच्चार कर पूजा अर्चना किया। इस समारोह में वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, एनआईएस कोच अभिषेक कुमार, सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव सह दिग्गज क्रिकेट प्रोमोटर संतोष तिवारी, सुमित शर्मा, ओम प्रकाश तिवारी, मंटू सिंह (पिच क्यूरेटर), शुभम पांडेय, रविशंकर, बिट्टू कुमार, मयंक तिवारी समेत कई नामी हस्तियां मौजूद थीं।
राजधानी के राजेन्द्रनगर स्थित वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी में मां सरस्वती की पूजा की गई। इस मौके पर एकेडमी के चेयरमैन अधिकारी एमएम प्रसाद, समाजसेवी रणजीत कुमार सिंह, हेड कोच संतोष कुमार और राहुल समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे।