पटना। अंतरराष्ट्रीय कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद के खाते में दो और उपलब्धि आ गई है। उनके दो शिष्य मलय राज और साहिल राज अब अपने-अपने राज्य के सीनियर टीम में जलवा बिखरेंगे।
साहिल राज का चयन झारखंड रणजी टीम जबकि मलय राज का चयन बिहार रणजी टीम के लिए किया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने जूनियर लेवल पर बेहतर प्रदर्शन कर आगे का सफर तय किया है।

साहिल राज झारखंड रणजी टीम में हुए शामिल।
अधिकारी मदन मोहन प्रसाद वर्तमान समय में अपने शिष्य अमिकर दयाल के दिशा-निर्देश में चल रहे क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के हेड कोच हैं। इसी एकेडमी में साहिल राज और मलय राज इनके दिशा-निर्देश में कोचिंग करते हैं।

मलय राज को बिहार रणजी टीम में मिली है जगह।
अधिकारी मदद मोहन प्रसाद क्रिकेट के वैसे गुरू है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के जीएम ऑपरेशन सबा करीम को क्रिकेट की एबीसीडी पढ़ाई है। साथ ही इनसे ट्रेनिंग प्राप्त करके भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल, अविनाश कुमार, सुनील कुमार, राम कुमार, संजय तिवारी, प्रणव जायसवाल, गौतम चटर्जी, आशीष सिन्हा, कुमार अभिमन्यु, सुजय तिवारी सहित कई बिहारी क्रिकेटरों ने ऊचाईयों को छूआ है।
अधिकारी एमएम प्रसाद की इन उपलब्धियों पर उन्हें कई सम्मान मिल चुके हैं। वर्ष 2006 में बिहार सरकार द्वारा आयोजित खेल सम्मान समारोह में उन्हें राज्य के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड जबकि प्रभात खबर द्वारा गुरु सम्मान में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सम्मानित किया था।
अधिकारी एमएम प्रसाद ने खेलढाबा.कॉम से बातचीत में कहा कि इन दोनों प्लेयरों में काफी क्षमता है। इन दोनों ने जूनियर लेवल पर काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। आने वाले दिनों में अगर इन दोनों को टीम के एकादश में मौका मिला तो बेहतर करेंगे।