पटना। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में मेजर ध्यानचंद कप एक दिवसीय क्रिकेट फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसमें पाटलिपुत्र पैट्रियर्स ने जीत हासिल की। पाटलिपुत्र पैटियर्स ने मगध फ्रंटरर्स को तीन विकेट से हराया।
टॉस पाटलिपुत्र पैट्रियर्स ने जीता और मगध मगध फ्रंटरर्स को बैटिंग का न्योता दिया।
मगध फ्रंटरर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 91 रन बनाये। जवाब में पाटलिपुत्र पैट्रियर्स की टीम 18.2 ओवर में सात विकेट पर 92 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
खिलाड़ियों को राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष रोहित सिंह ने पुरस्कृत किया। स्वागत फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त संतोष तिवारी ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
मगध फ्रंटरर्स : 20 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट, आयुष 45, विनीत 14, प्रियांशु 10, साहिल 5/24, विनय 1/18
पाटलिपुत्र पैट्रियर्स : 18.2 ओवर में सात विकेट पर 92 रन, रवि 44, नीतीश 21 रन, साहिल 28, हिमांशु 2/18, शहरयार 2/20, प्रियांशु 2/15