बिहारशरीफ, 28 अगस्त। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा की कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट की बैठक अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय मख़दूम गेस्ट हाउस, बड़ी दरगाह में संपन्न हुई। बैठक में आगामी सत्र 2025-26 के रजिस्ट्रेशन, लीग और टूर्नामेंट आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इन निर्णयों में एक बड़ा निर्णय यह है कि बिहार के दो क्रिकेट दिग्गजों के नाम पर जिला क्रिकेट लीग कराया जायेगा। यह दो क्रिकेट दिग्गज हैं पूर्व क्रिकेट प्रशासक अरुण कुमार सिंह और पूर्व पिच क्यूरेटर, अंपायर व क्रिकेट कोच राजू वाल्श।
जिला संघ की बैठक में यह सर्वसम्मति से पारित हुआ कि भले ही इन दो दिग्गज नालंदा जिला से नहीं ताल्लुक रखते हों पर इनके कार्यों को एक जिला में बांध कर नहीं रखा जा सकता है। यह दोनों बिहार क्रिकेट के हीरा थे। इन दोनों ने अपने जीवन को क्रिकेट के लिए समर्पित कर दिया और इनकी यादों को ताजा रखने और इन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इससे बड़ा कार्य नहीं हो सकता है।
बैठक की शुरुआत पिछले दिनों दिवंगत हुए क्रिकेट हस्तियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर हुआ।
बैठक में कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट और क्रिकेटिंग कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
लिए गए प्रमुख निर्णय
क्लब रजिस्ट्रेशन फार्म वितरण: 5 से 10 सितम्बर 2025
खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन (सीनियर एवं जूनियर U-16): 11 से 20 सितम्बर 2025
क्लब ट्रांसफर (ट्रांसफॉर्मर): 21 से 30 सितम्बर 2025
क्लब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 10 सितम्बर 2025
क्लब कागजात की स्क्रूटनी: 10 से 15 सितम्बर 2025
खिलाड़ियों के कागजात की जाँच: 21 से 30 सितम्बर 2025
क्लब रजिस्ट्रेशन शुल्क: ₹2500 (पूर्ववत)
खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी पूर्ववत रहेगा
सचिव गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि सभी मैच टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे और संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी संयुक्त सचिव संजीव कुमार को सौंपी गई है। वहीं कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया कि फार्म वितरण एवं जमा करने की जिम्मेदारी परवेज़ मुस्तफ़ा उर्फ़ पप्पू जी को दी गई है। संपर्क स्थल के रूप में मुस्तफ़ा हाउस, अंबेर तय किया गया है।
सत्र 2025-26 की झलक
अक्टूबर 2025 से जूनियर U-16 लीग (स्व. राजू वॉल्स NDJL 2025) से सत्र की शुरुआत होगी।
सीनियर लीग को A डिवीजन और B डिवीजन में बांटा जाएगा।
A डिवीजन लीग स्व. बी.एन. झा के नाम पर
B डिवीजन लीग स्व. अरुण कुमार सिंह के नाम पर
साथ ही, स्व. आशुतोष नंदन सिंह स्मृति आमंत्रण कप कराने का भी निर्णय लिया गया।
विशेष नियम
अंतिम तिथि के बाद किसी भी क्लब या खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नालंदा जिले से बाहर के खिलाड़ी या NOC प्राप्त खिलाड़ी बिना संघ की अनुमति के भाग नहीं ले सकेंगे।
जिन खिलाड़ियों या क्लबों पर जांच लंबित होगी, उनका पंजीकरण केवल दोषमुक्त पाए जाने के बाद ही मान्य होगा।
शिकायत/सुझाव केवल लिखित रूप में मुस्तफ़ा हाउस पर प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे तक जमा किए जा सकते हैं।