पटना, 27 अप्रैल। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी को 113 रन से पराजित किया।
Also Read : लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट Ramanand Tiwari Memorial Cricket में जीता
टॉस स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सीएबी ने 24 ओवर में 7 विकेट पर 231 रन बनाये। शिवम सामर्थ ने 52, अनीत ने 48, रोहित ने 45 रन बनाये। अकमल और आशीष ने 2-2 विकेट चटकाये।
Also Read : बिंदा देवी मेमोरियल One Day Final Veteran क्रिकेट का खिताब पटना ब्लैक को
जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी की टीम 21 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई। नीतीन ने 17,रौनक ने 17 रन बनाये। आदर्श ने 4, मंजीस ने 2 और रिशित ने 2 विकेट चटकाये। आदर्श को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Also Read : सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने जीता चतुर्थ Nanhak Mahato Memorial Cricket का खिताब
Also Read
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में अरवल के दीपेश व उत्सव का जलवा
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में लखीसराय जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मधेपुरा फिर जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में दरभंगा जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में औरंगाबाद जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY : शेखपुरा की जीत में चमके सचिन
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में पूर्वी चंपारण का विजय क्रम जारी
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में बेगूसराय जीता