पटना। राजधानी पटना के संपतचक स्थित जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में खेले जा रहे विपुल कुमार जेनेक्स चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर ने जगुआर क्रिकेट एकेडमी बी को 39 रन से पराजित किया।
टॉस क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुह 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 7 विकेट पर 184 रन बनाये। रिषभ राज ने 63 रन की पारी खेली।
जवाब में जगुआर क्रिकेट एकेडमी बी की टीम 29.3 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गई। आदित्य कुमार राय ने 50 रन बनाये। रिषभ राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार अंडर-25 प्लेयर सबीर खान ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर : 35 ओवर में सात विकेट पर 184 रन, रिषभ राज 63,अयान राज 38,तलहा सयाद 12, उत्कर्ष उद्यम नाबाद 16, अतिरिक्त 27,सन्नी कुमार 1/36, सूरज कुमार 3/29, अभिजीत श्रीनिवास 2/29, तन्मय 1/32
जगुआर क्रिकेट एकेडमी बी : 29.3 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट तन्मय 7, अयान घोष 28,आदित्य कुमार राय 50,अभिजीत श्रीनिवास 19, अतिरिक्त 24, अभिनव राज 2/28, मोहम्मद इरफान अली 2/17, उत्कर्ष उद्यम 2/48, कुसदेव प्रसाद सिंह 2/15



