पटना, 22 फरवरी। स्थानीय खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार और स्कूल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।
टूर्नामेंट के अंतिम लीग मुकाबले में स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी को एकतरफा मुकाबले में 113 रन से हरा कर अपने पूल में टॉप पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला 23 फरवरी को खेला जायेगा।
एक अन्य मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने वीकेएस क्रिकेट एकेडमी को 10 विकेट से हराया।
करुणा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए भानू प्रताप सिंह (106 रन), रौनक कुमार (71 रन) और तेजस्वी चौहान (54 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत 25 ओवर में 1 विकेट पर 240 रन बनाये।
जवाब में करुणा क्रिकेट एकेडमी की स्कूल क्रिकेट एकेडमी की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 19 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के रौनक (71 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
एक अन्य मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने वीकेएस क्रिकेट एकेडमी को 10 विकेट से हराया। टॉस वीकेएस ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 20.4 ओवर में 81 रन बनाये। जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 8.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 86 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पांच विकेट चटकाने वाले आर्यन राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
स्कूल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 1 विकेट पर 240 रन, भानू प्रताप सिंह नाबाद 106 रन, तेजस्वी चौहान 54, रौनक नाबाद 71,आदित्य राज 1/46
करुणा क्रिकेट एकेडमी : 19 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट अविनाश कुमार 14, युवराज 38, प्रियांशु 43, शिवम अखौरी नाबाद 15, मोहम्मद अफसर आलम 4/22, सौरभ कुमार 2/36, रौनक गुप्ता 1/31, रौनक कुमार 2/20
वीकेएस क्रिकेट एकेडमी : 20.4 ओवर में 81 रन पर ऑल आउट अंश 30, अतिरिक्त 16, प्रियांशु 1/17, आर्यन राज 5/9, शान गोस्वामी 2/19, हिमांशु कुमार 2/16
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 8.4 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट आदर्श राज नाबाद 42, शान गोस्वामी नाबाद 26