पटना। बिहार क्रिकेट संघ (अध्यक्ष गुट) द्वारा पटना में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति के तत्वावधान में खेली जा रही विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सुपर लीग मुकाबले में सोमवार को खेले गए मैच में क्रिसेंट सीसी ने शर्मा स्पोर्टिंग को 13 रन से हराया। विजेता टीम के राहुल सिंह (22 रन, चार विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस क्रिसेंट सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाये। रंजन ने 38 रन की पारी खेली।
जवाब में शर्मा स्पोर्टिंग की टीम 22 ओवर में सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी और क्रिसेंट सीसी की टीम यह मैच 13 रन से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिसेंट सीसी : 22 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन, रंजन 38, सुजल कुमार 27, राहुल सिंह 22, रिषिकेश यदुवंशी 18, पिंटु विराट नाबाद 11, अतिरिक्त 21, दिलखुश 1/24, विवेक कुमार 2/31, राहुल कुमार 2/22
शर्मा स्पोर्टिंग : 22 ओवर में सात विकेट पर 139 रन, रिषि कुमार 24, अश्विन राज 18,चंद्रमणि पटेल 21,हर्षवीर सिंह 21, यहवीर रमेश 23, अतिरिक्त 17, राहुल सिंह 4/23, रिषिकेश यदुवंशी 2/31, रंजन 1/46