पटना, 23 अप्रैल। पीयूष कुमार सिंह (70 रन), हिमांशु राज (61 रन) और मोहम्मद रफी (42 रन) की बेहतर बैटिंग और मोहम्मद यासिन (4 विकेट) की शानदार बॉलिंग के दम पर क्रिसेंट सीसी पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में 117 रन की शानदार जीत हासिल की। क्रिसेंट सीसी ने सचिवालय स्पोट्र्स को हराया।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस क्रिसेंट सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए क्रिसेंट सीसी ने 37.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 256 रन बनाये। पीयूष कुमार सिंह ने 50 गेंद में 8 चौका व 3 छक्का की मदद से 70, हिमांशु राज ने 54 गेंद में 9 चौका व 2 छक्का की मदद से 61 और मोहम्मद रफी ने 35 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 42 रन बनाये।
सचिवालय स्पोट्र्स की ओर से मानव ने 4 और अमनदीप ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में सचिवालय स्पोट्र्स की टीम 139 रन पर 30.2 ओवर में ऑल आउट हो गई। मुकुल ने 13, रवि ने 29, राम गुप्ता ने 20, अमनदीप ने नाबाद 32 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 21 रन बने।
क्रिसेंट सीसी की ओर से राघव राय ने 2,मोहम्मद यासिन ने 4, अब्दुल्लाह वाजिह ने 2 और अभिनव सिन्हा ने 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के मोहम्मद यासिन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिसेंट सीसी : 37.4 ओवर में 256 रन पर ऑल आउट, अभिनव सिन्हा 13, हिमांशु राज 61, आमिर 35, पीयूष कुमार सिंह 70, मोहम्मद रफी 42, कृष 13,अतिरिक्त 14, रवि आर्या 3/48, मानव 4/50, अमनदीप 3/36.
सचिवालय स्पोट्र्स : 30.2 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट, मुकुल 13, रवि आर्या 29, राम गुप्ता 20,अमनदीप नाबाद 32, अतिरिक्त 21, राघव राय 2/44, मोहम्मद यासिन 4/11, अब्दुल्लाह वजीह 2/27, अभिनव सिन्हा 1/17