पटना। डिब्रूगढ़ (असम) के जलान आउटडोर स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार से बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच शुरू मुकाबले में पहले दिन कुल 30 विकेट गिर चुके हैं और इस मैच को जीतने के लिए बिहार को दस विकेट की जरुरत है वहीं अरुणाचल प्रदेश ने 102 रन बना लिये तो मैच उसके नाम।
बिहार ने पहली पारी में 104 रन तो दूसरी पारी में 71 रन बनाये। अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी 74 रनों पर सिमट गई है और उसे जीत के लिए 102 रन का टारगेट मिला है।
इस मैच में बिहार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआत खराब रही। सरमन निगरोध मात्र दो रन मिल कर पवेलियन लौट गए। इस समय टीम का स्कोर 21 रन था। इसके बाद सलामी बल्लेबाज पीयूष कुमार सिंह ने रितविक राजेश के साथ मिल कर 18 रन जोड़े और 39 रन पर बिहार को दूसरा झटका पीयूष कुमार सिंह के रूप में लगा। इसके बाद रितविक राजेश और आकाश राज ने मिल कर पारी को आगे बढ़ाया और विकेट पर कुछ देर टिकने का प्रयास किया।
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 26 की पार्टनरशिप हुई। जब टीम का स्कोर 65 रन था तो पहले रितविक राजेश और इसी स्कोर पर आकाश राज का झटका बिहार को लग गया। रितविक राजेश ने 39 गेंद में 15 और आकाश राज ने 12 रन बनाये। इसके बाद सूरज कश्यप ने 17 रनों की पारी खेल कर टीम का स्कोर 104 रन तक पहुंचाने में अच्छी भूमिका अदा की। अभिजीत शुक्ला ने 4, शशांक उपाध्याय ने 0, कप्तान सूरज राठौर ने 3, परमजीत सिंह ने 5, आमोद यादव ने 4 और धनेश चौहान ने नाबाद 4 रन बनाये। अरुणाचल प्रदेश की ओर से अभय ने 17 रन देकर और एम मोशू ने 22 रन देकर 3 और डी बागरा ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
इसके बाद बिहार के गेंदबाजों का जादू चला और अरुणाचल प्रदेश की टीम 74 रनों पर सिमट गई। केवल अभय ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 5 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। अतिरिक्त से 16 रन बने। बिहार की ओर से कप्तान सूरज राठौर ने 13 रन देकर पांच, परमजीत सिंह ने 8 रन देकर तीन, सूरज कश्यप ने 19 रन देकर 1 और आमोद यादव ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
पहली पारी में 30 रन की बढ़त लेकर खेलने उतरी बिहार की टीम दूसरी पारी में 20.1 ओवर में 71 रनों पर सिमट गई। पीयूष कुमार सिंह ने 12 और सूरज कश्यप ने 15 गेंद में दो चौकों व दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाये। सरमन निगरोध ने 2, रितविक राजेश ने 4, आकाश राज ने 0, अभिजीत शुक्ला ने 4, शशांक उपाध्याय ने 0, सूरज राठौर ने 9, परमजीत सिंह ने 2, आमोद यादव ने 4 रन बनाये। दूसरी पारी में अभय ने 30 रन देकर 6 और डी बागरा ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये।