पटना, 28 नवंबर। पृथ्वी राज (128 रन) के शतक और दीपेश गुप्ता (नाबाद 75) के अर्धशतक की बदौलत बिहार ने यहां खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी के अंतर्गत राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले पहले दिन की खेल समाप्ति के बाद 3 विकेट पर 255 रन बना कर अच्छी शुरुआत की है।
इस मैच में पृथ्वी राज ने अपना अर्धशतक छक्के के सहारे पूरा किया जबकि शतक चौका के सहारे। पृथ्वी राज ने 102 रन में शतक जमाया। पृथ्वी राज का कूच बिहार ट्रॉफी के इस सत्र में यह तीसरा शतक है।
मैच सारांश
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बिहार ने पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन की खेल समाप्ति पर 79 ओवर में 3 विकेट पर 255 बना लिये हैं। दीपेश गुप्ता 209 गेंद में 12 चौका की मदद से 75 रन बना कर खेल रहे हैं। नाइटवाचमैन के रूप में साथ देने गए सत्यम 9 रन पर नाबाद हैं।

इस मैच में बिहार की ओर तीन बदलाव किये गए। झारखंड के खिलाफ मैच में खेलने वाले गौतम कुमार, अनुभव सिंह, आरव झा और आयुष राज को आराम दिया गया है और उनकी जगह पार्थ, अगस्त्या, शाश्वत गिरि और आयुष कुमार सिंह को टीम में शामिल किया है। पार्थ का यह बीसीसीआई टूर्नामेंट में डेव्यू हुआ।

बिहार बैटिंग
बिहार की पारी की शुरुआत कप्तान मोहम्मद आलम और अगस्त्या ने किया। दोनों के बीच 43 रन की साझेदारी हुई पर इस जोड़ी को 18वें ओवर में जतिन ने मोहम्मद आलम को पगबाधा आउट कर तोड़ा। टीम का स्कोर 43 रन था। अगले ओवर में गुलाव सिंह ने अगस्त्या को आउट कर बिहार का दूसरा झटका दिया। मोहम्मद आलम 63 गेंद में 28 और अगस्त्या 48 गेंद मेन 15 रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद दीपेश गुप्ता और पृथ्वी राज ने अंगदी खुंटा खाड़ दिया और धीरे-धीरे पारी का स्कोर बढ़ता चलता गया। एक तरफ पृथ्वी राज तेज खेल रहे थे वहीं दीपेश गुप्ता धैयपूर्ण खेल का मुजाहरा करते हुए उनका पूरा साथ दिया और विकेट पर टिके रहे। पहले दिन का खेल अंतिम पड़ाव की ओर था उसके थोड़ी देर पहले जतिन की गेंद पर पृथ्वी राज आकाश मंडल द्वारा लपके गए और जमी जोड़ी टूट गई। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 322 गेंद में 202 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। पृथ्वी राज ने 136 गेंद में 19 चौका व 1 छक्का की मदद से 128 रन बनाये।
पहले दिन की खेल समाप्ति के समय दीपेश गुप्ता 75 और सत्यम कुमार 9 रन बना कर विकेट पर टिके हैं।
राजस्थान बॉलिंग
राजस्थान की ओर से गुलाब सिंह ने 11 ओवर में 3 विकेट 39 रन देकर 1, जतिन ने 78 रन देकर दो विकेट चटकाये।