32 C
Patna
Sunday, May 19, 2024

कूच बिहार ट्रॉफी : बिहार के कुमार श्रेय का रिकॉर्ड तिहरा शतक, आयुष की सेंचुरी, बिहार जीत से छह विकेट दूर

पटना। कूच बिहार ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ बिहार ने कुमार श्रेय (302 रन) के तिहरा शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 606 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरा शतक जमाने वाले कुमार श्रेय बिहार के पहले बल्लेबाज हैं।

बिहार की ओर से अनिमेष कुमार (121 रन) और कप्तान आयुष आनंद (नाबाद 102 रन) ने भी शतक जमाये। बिहार के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए दूसरी पारी में मणिपुर के 4 विकेट चटका दिये हैं। पहली पारी के आधार पर बिहार को 389 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली और जीत के लिए 6 विकेट की जरुरत है। बिहार ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 606 रन बना कर घोषित की है जबकि मणिपुर ने अपनी पहली पारी में 155 रन और दूसरी पारी में चार विकेट पर 62 रन बना लिये हैं। मंगलवार को खेल का अंतिम व चौथा दिन है।

बिहार ने दूसरे दिन के बिना नुकसान के 386 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन के स्कोर में अभी दो रन ही जुटे थे कि बिहार को पहला झटका अनिमेष कुमार के रूप में लगा। अनिमेष कुमार 121 रन बना कर आउट हुए। उनकी जगह आये विराट पांडेय थोड़ी देर विकेट पर टिके और कुमार श्रेय के साथ 76 रन की साझेदारी। विराट पांडेय 22 रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद कप्तान आयुष आनंद और कुमार श्रेय मिल कर पारी को आगे बढ़ाया और 40 रन की साझेदारी पूरी की। इस बीच कुमार श्रेय ने अपना तिहरा शतक पूरा किया। कुमार श्रेय के रूप में बिहार का तीसरा विकेट गिरा। कुमार श्रेय 438 गेंदों में 39 चौका की मदद से 302 रन बना कर आउट हुए। हर्षित के रूप में बिहार को चौथा झटका लगा। मात्र नौ रन बना कर वे आउट हुए। यशराज और आयुष आनंद ने मिल कर पारी को 606 रन बनाया और पारी घोषित कर दी। आयुष आनंद 125 गेंदों में 10 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 102 और यशराज ने नाबाद 12 रन बनाये।

मणिपुर की ओर से मो अकील अहमद ने 132 रन देकर 1, राहुल कुमार ने 70 रन देकर 1, कल्याण ने 140 रन देकर 1 विकेट चटकाये। कुमार श्रेय रन आउट हुए।

मणिपुर ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 62 रन बना लिये हैं। सोमोकांता 29 और लायरेजम अंश सिंह 5 रन बना कर खेल रहे हैं। बिहार की ओर से प्रियम चौबे ने 24रन देकर दो, अनिकेत कुमार ने 16 रन देकर 1, अनिमेष कुमार ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights