पटना, 19 नवंबर। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में 20 नवंबर, 2024 दो पड़ोसी राज्यों के जूनियर क्रिकेटरों के बीच भिड़ंत होने वाली है। चार दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट की जंग में मेजबान बिहार और झारखंड की टीमें आमने-सामने होंगी। मौका है कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले का।
अबतक दोनों टीमों की स्थिति
पूल ई में खेल रही बिहार की टीम अभी पूरे फॉर्म में हैं। अबतक खेले दो मुकाबले में बिहार ने 1 में जीत हासिल की और 1 ड्रॉ रहा है। सात अंकों के साथ अपने पूल में टॉप पर चल रहा है। झारखंड ने अपने दोनों मुकाबले ड्रॉ खेले हैं और अंक तालिका में वह 4 अंक लेकर चौथे नंबर पर है।
बिहार के खिलाड़ियों का परफॉरमेंस
बिहार के हिटर बैटर पृथ्वी राज अबतक खेले गए मैचों के आधार पूरे देश में बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर चल रहे हैं। दो मैचों की चार पारियों में उन्होंने कुल 431 रन बनाये हैं इसमें दो शतक भी शामिल है। केरल के खिलाफ दूसरी पारी में वे दो रन से अपना तीसरा शतक जड़ने से चूक गए थे। बैटर के टॉप-100 रैंकिंग में बिहार के सत्यम कुमार भी शामिल हैं।





गेंदबाजी में सुमन कुमार 2 मैचों की 3 पारियों में 11 विकेट चटका कर बॉलर के टॉप-100 रैंकिंग में 17वें नंबर पर चल रहे हैं। उन्होंने केरल के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट चटकाये थे। सत्यम कुमार और आदित्य राज (6-6 विकेट) बॉलर के टॉप-100 रैंकिंग में शामिल हैं।
झारखंड के खिलाड़ियों का परफॉरमेंस
झारखंड के वीरेश दत्ता (151 रन), संटू कुमार यादव (116 रन), विवेक कुमार (116 रन) और कृष शर्मा (108 रन) बैटर के टॉप-100 रैंकिंग के अंदर हैं। वीरेश दत्ता और संटू कुमार यादव ने एक शतक भी जमाये हैं। बॉलरों के टॉप-100 रैंकिंग में तनीस (9 विकेट), गौरव (6 विकेट) झारखंड की ओर से शामिल हैं।
दोनों के बीच भिड़ंत
सत्र 2023-24 में दोनों टीमें कूच बिहार ट्रॉफी के पूल बी में थी। पिछले साल बिहार ने पांच मैचों में 3 ड्रॉ किया था और 2 में हार मिली थी। 5 अंकों के साथ अंक तालिका में अपने पूल के पांचवें नंबर पर था। झारखंड की टीम पांच मैचों में 3 में हार मिली थी और 2 ड्रॉ किया था। अंक तालिका में वह सबसे निचले पायदान पर था।
पिछले वर्ष बिहार और झारखंड के बीच जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेला गया मुकाबला ड्रॉ हुआ था पर बिहार को पहली पारी के आधार पर बढ़त मिली थी। इस मैच में बिहार की ओर मोहम्मद आलम और वैभव सूर्यवंशी ने पहली पारी में शतक जमाये थे। दूसरी पारी में इन दोनों ने अर्धशतक जमाये थे।
झारखंड की ओर विवेक कुमार ने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाये थे। वीरेश दत्ता ने दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया था। विशाल तिवारी ने पहली पारी में अर्धशतक जमाया था।
गेंदबाजी में झारखंड के प्रिंस मिश्रा (4 विकेट) और अभिषेक (10 विकेट), वरुण ए सिंह का जलवा रहा था। बिहार की ओर से सुमन ने अच्छी गेंदबाजी की थी।
जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद
बैटिंग विकेट पर दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है। पृथ्वी राज से बिहार के खेल प्रेमियों को काफी उम्मीद है। साथ ही टीम के बेहतर परफॉरमेंस के कप्तान मोहम्मद आलम को फॉर्म में लौटना होगा। अपने घरेलू पिच पर बिहार के गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। दूसरी परफ झारखंड टीम के सेलेक्टर जो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लिए काम चुके हैं उन्हें बिहार के खिलाड़ियों के इन आउट के बारे में पता है इसीलिए यह फैक्टर झारखंड के लिए कारगर हो सकता है। कुल मिला कर आने वाले दिनों में इंडिया कैप के सपने संजोए क्रिकेट मैदान पर पसीना बहा रहे पड़ोसी राज्यों के उदीयमान क्रिकेटरों के बीच बेहतर मुकाबला देखने को मिलेगा।
संक्षिप्त विवरण
टूर्नामेंट : कूच बिहार ट्रॉफी
बिहार बनाम झारखंड मैच
स्थान : मोइन उल हक स्टेडियम
अंपायर : मैदानी अंपायर मिलिंद भट्ट, धर्मेश कुमार भारद्वाज
मैच रेफरी : एन अर्जुन यादव