पटना, 15 नवंबर। कूच बिहार ट्रॉफी में केरल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार की दूसरी पारी में 2 विकेट गिर चुके हैं। तौफिक के नाबाद 58 रन की मदद से बिहार दूसरी पारी में तीसरे दिन की खेल समाप्ति 35 ओवर में दो विकेट पर 101 रन बना लिये हैं। सत्यम कुमार 6 रन बना कर तौफिक का साथ रहे हैं।
त्रिवेंद्रम के केसीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में इससे पहले केरल ने अपने सभी विकेट खोकर 104.1 ओवर में 421 रन बनाये और पहली पारी के आधार पर बिहार पर बढ़त हासिल कर ली। बिहार ने पहली पारी में 329 रन बनाये हैं। दूसरी पारी को मिला कर बिहार ने केरल पर अभी 9 रन की मामूली बढ़त हासिल की है।
खेल के तीसरे दिन केरल ने दूसरे दिन के 5 विकेट पर 335 रन से आगे अपनी पहली पारी की शुरुआत की। दूसरे दिन के बैटर अद्वैत प्रिंस आसरमम और अल्ताफ ने अच्छी बैटिंग की और 64 रन की साझेदारी कर ली। इस जोड़ी के टूटने के बाद निचले क्रम के बैटरों को बिहार के गेंदबाजों ने टिकने नहीं दिया और केरल की पहली पारी 421 रन पर सिमट गई।
पहली पारी में केरल की ओर से अहमद खान ने 21, अक्षय एसएस ने 39, रोहित केआर ने 10, इमरान अहमद ने 178,मोहम्मद अनान ने 30, अद्वैत प्रिंस आसमम ने 84, अल्ताफ एस ने 43 रन बनाये।
बिहार की ओर से सुमन कुमार ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 87 रन देकर 6, वासुदेव प्रसाद सिंह ने 92 रन देकर 3, अभिषेक ने 53 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
बिहार की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शाश्वत गिरि दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सके और बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौट गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज आदित्य सिन्हा को विकेटकीपर बल्लेबाज तौफिक का साथ मिला। इन दोनों के बीच 88 रन की साझेदारी हुई। बिहार की दूसरी पारी का दूसरा विकेट आदित्य सिन्हा के रूप में गिरा जब टीम का स्कोर 89 रन था। आदित्य सिन्हा 30 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे।
केरल की ओर से दूसरी पारी में अभिराम एस ने 19 रन देकर 1 और इमरान अहमद ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये।