31 C
Patna
Friday, September 20, 2024

कूच बिहार ट्रॉफी : बिहार को जीत के लिए कल का इंतजार, बस एक विकेट चाहिए

पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूनामेंट में गोवा के खिलाफ बिहार को जीत के लिए एक दिन और इंतजार करना पड़ेगा। यह इंतजार रुथमिक और शुभम की जोड़ी ने बढ़ा दी। तीसरे दिन की खेल की समाप्ति के समय गोवा नौ विकेट पर 140 रन बना कर खेल रहा था। रुथविक 20 और शुभम 6 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं।

इससे पहले बिहार के सलामी बल्लेबाज सरमन निग्रोध बेशक दोहरे शतक से चूक गए मगर बिहार को गोवा के खिलाफ जीत का मजबूत आधार मिल गया। बिहार ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 439 रन बना घोषित की। सरमन निग्रोध ने 174 रन, पीयूष कुमार सिंह ने 67 रन, आकाश राज ने 65 रन , निशीत कुमार ने 44 रन, शशांक उपाध्याय ने 40 रन बनाये। इसके अलावा बिहार के कनिष्क ने 12, सूरज कश्यप ने 13 और सूरज राठौड़ ने 11 रनों का योगदान दिया। गोवा की ओर से मोहित रेडकर और हर्ष जेठाजी ने तीन-तीन तथा शुभम ने दो विकेट लिये।

पहली पारी में 359 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी गोवा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक गोवा नौ खिलाडी टीम के कुल स्कोर 140 पर पवेलियन लौट चुके है। गोवा का पहला विकेट तीसरे ओवर में हीं शुभम (10 रन) का गिरा, जब टीम का स्कोर मात्र 15 रन था। शुभम को आमोद ने आकाश के हाथो कैच आउट किया। इसके बाद ओपनर राहुल मेहता और कौशल ने टीम का स्कोर 50 तक पहुंचाया, लेकिन 50 के स्कोर पर टीम के तीन विकेट गिर गए। राहुल मेहता (4 रन) को अनुज राज की गेंद पर विकेट कीपर शशांक ने कैच आउट किया तो कुशल सिंह और आयुष को भी अनुज राज ने शशांक के हाथो कैच करवाया। 57 के योग पर मोहित रेडकर को परमजीत ने शून्य पर बोल्ड कर दिया। गोवा की ओर से अर्धशतक बनाने वाले एक मात्र बल्लेबाज कौशल हत्तंगादी (54 रन ) को परमजीत ने शशांक के हाथो कैच कराकर अपना दूसरा और गुरेश भारत काम्बली (5 रन ) को निशीत कुमार के हाथो कैच करवा कर अपना तीसरा और गोवा का सातवां विकेट आउट किया।

बिहार टीम के तेज गेंदबाज अनुज राज ने पीयूष यादव को 25 रन और हर्ष जेठाजी को 4 रन पर आउट कर दूसरी पारी में पांच विकेट को पूरा किया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक गोवा की नौ विकेट 140 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है। खेल के अंतिम दिन गोवा को जीत के लिए 219 रनों की जरूरत है, जबकि उसके एक विकेट शेष है. बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुज राज ने 5 , परमजीत ने 3 और आमोद ने एक विकेट लिये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights