पटना। पुडुचेरी के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पुडुचेरी को 252 रनों पर समेटने के बाद दूसरे दिन बिहार ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 172 रन बना लिये हैं। सरमन निगरोध 82 और रितिक राजेश 24 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं। पीयूष कुमार सिंह 55 रन बना कर आउट हुए।
राजधानी के मोइनुल हक स्डेडियम में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन के छह विकेट पर 182 रन आगे खेलने उतरी पुडुचेरी टीम पर दूसरे दिन भी आमोद यादव को कहर बरपा और दूसरे दिन के सभी विकेट अमोद यादव ने अपने खाते में डाले। दूसरे दिन अमोद यादव ने पहले सबरी, निथीश कुमार, पूविरसन और टी अजागन आर को पवेलियन भेजा। दूसरे दिन पहला विकेट 184, दूसरा विकेट 186, तीसरा विकेट 194 और चौथा विकेट 252 रन पर गिरा। अजगान ने शानदार 54 रन बनाये। इसके अलावा राजाराम ने 19 रनों की पारी खेली। बिहार की ओर से अमोद यादव ने 79 रन देकर 8, अनुज राज ने 40 रन देकर 1 और परमजीत सिंह ने 42 रन देकर एक विकेट चटकाये। पहले दिन अमोद यादव ने 4 विकेट चटकाये।
सरमन निगरोध और पीयूष कुमार सिंह ने बिहार को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। 126 रन पर बिहार का पहला झटका पीयूष कुमार सिंह के रूप में लगा तबतक पीयूष कुमार सिंह 95 रनों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और वे 105 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 55 रन बना कर निथीश कुमार के शिकार बने। इससे पहले सरमन निगरोध ने 123 गेंद खेल कर अपना अर्धशतक पूरा किया था। रितिक राजेश ने सरमन निगरोध का पूरा साथ दिया और दोनों अभी विकेट पर टिके हैं।