मसौढ़ी (पटना)। बिहार के पटना जिला के मसौढ़ी शहर के संत मैरी स्कूल में गुरुवार को भारतीय खो-खो जगत में एक नया इतिहास रचा गया। यों तो पुरुषों की लीग कई राज्य संघों व नेशनल संघ द्वारा आयोजित की जा चुकी है पर वीमेंस की खो-खो लीग की शुरुआत पहली बार बिहार में किया गया। इस लीग का नाम है बिहार वीमेंस खो-खो लीग। इस लीग का औपचारिक उद्घाटन गुरुवार यानी 8 जून को शाम छह बजे होगा जिसके गवाह भारतीय खो-खो महासंघ के महासचिव एमएस त्यागी भी बनेंगे पर मुकाबले शुरू हो चुके है।
गुरुवार को सुबह के सत्र में कुल चार मुकाबले खेले गए जिसमें रेड रेंजर्स,गोल्डन गर्ल्स, ग्रीन ज्वायंट्स और पिंक पैंथर्स ने जीत हासिल की।





तपती धूप में खिलाड़ियों में अंक बटोरने की जो कश्मकश देखने लायक थी। हर खिलाड़ी अपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा अंक दिलाने के प्रयास में जुटी थीं।
बिहार में पहली बार मिट्टी की जगह मैट पर होने रहे खो-खो मैच में अल्टीमेट खो-खो लीग के नियमों को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके कुछ नियमों को इसमें लागू किया गया है जिससे गेम में तेजी आई है।
गुरुवार को खेले गए मैच में रेड रेंजर्स ने व्हाइट वारियर्स को 47-15,गोल्डन गर्ल्स ने ब्लू ब्लास्टर्सको 52-47,ग्रीन जायंट्स ने येलो योद्धा को 79-28,पिंक पॉयनियर्स ने सिल्वर स्टार्सको 67-18 से हराया।




