पटना। बिहार क्रिकेट संघ की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट (कार्यकारिणी) की बैठक आगामी 23 नवंबर 2020 (दिन सोमवार समय 12:30 बजे से) संघ के कार्यालय शैलराज काम्प्लेक्स बुद्ध मार्ग पटना में आहूत की गई है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर दी गई सूचना के अनुसार बैठक में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा होगी-
1. पिछले आकस्मिक बैठक दिनांक 23 अगस्त 2020 की संपुष्टि पर विचार।
2. वर्तमान स्थितियों परिस्थितियों पर चर्चा।
3. बैंक ऑपरेशन बंद होने से उत्पन्न स्थिति पर विचार।
4. न्यायालय में चल रहे वाद पर विचार।
5. अन्यान्य विषय, अध्यक्ष की अनुमति से।
जो सदस्य प्रत्यक्ष रूप से बैठक में भाग नहीं ले सकेंगे वह पूर्व सूचना देकर वेबिनार के जरिए भाग ले सकते हैं।