पटना, 24 जनवरी। नागालैंड के सोविमा क्रिकेट ग्राउंड पर कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के अंतर्गत सिक्किम के खिलाफ मैच में बिहार ने दो दिन के अंदर दस विकेट से जीत हासिल कर ली। चार पारियों तक चले इस मुकाबले में बिहार की टीम ने गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और रणनीति—तीनों मोर्चों पर सिक्किम को पूरी तरह पछाड़ दिया। बिहार ने अभी तक खेले गए चारों मैच में जीत हासिल की है।
सिक्किम की पहली पारी लड़खड़ाई
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सिक्किम की टीम बिहार के अनुशासित आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और 43.1 ओवर में मात्र 122 रन पर सिमट गई।
सिक्किम की ओर से सिद्धार्थ ने सबसे अधिक 48 रन बनाए, जबकि डेन्री ने 24 रनों का योगदान दिया। बिहार की गेंदबाज़ी बेहद प्रभावी रही। निशांत कुमार सिंह ने 7 ओवर में 3 विकेट लेकर शीर्ष क्रम को झकझोर दिया, जबकि सुमन कुमार, आदर्श लाल और वासुदेव प्रसाद सिंह ने भी नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए।
बिहार की पहली पारी में मजबूत बढ़त
पहली पारी में बिहार ने संयम और आक्रामकता का संतुलित प्रदर्शन करते हुए 49.4 ओवर में 196 रन बनाए। बिहार की इस पारी की रीढ़ बने प्रशांत कुमार, जिन्होंने 134 गेंदों पर 67 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली। उनका अच्छा साथ दीपक (46 रन) और कप्तान पृथ्वी राज (44 रन) ने दिया, जिससे बिहार ने पहली पारी में 74 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली। सिक्किम की ओर से तरुण शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 14 ओवर में 5 विकेट लिए, लेकिन अन्य गेंदबाज़ों से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका।
दूसरी पारी में सिक्किम का बेहतर प्रयास
दूसरी पारी में सिक्किम ने पहले से बेहतर बल्लेबाज़ी की और 59.3 ओवर में 173 रन बनाए। अरुण ने 124 गेंदों पर 72 रनों की जुझारू पारी खेली, वहीं डेन्री ने 38 रन जोड़े।
हालांकि, बिहार के गेंदबाज़ों ने इस पारी में भी मैच पर पकड़ बनाए रखी। वासुदेव प्रसाद सिंह ने बेहतरीन लाइन-लेंथ के साथ 15 ओवर में 5 विकेट झटकते हुए सिक्किम की रीढ़ तोड़ दी। उनका शानदार साथ गगन कुमार ने दिया, जिन्होंने मात्र 6 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का आसान पीछा, बिहार की बिना विकेट जीत
सिक्किम से मिले 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने किसी भी तरह की हड़बड़ी नहीं दिखाई।
आर्यन राज (नाबाद 56 रन) और प्रशांत कुमार (नाबाद 41 रन) ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए 21.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 100 रनों की अटूट साझेदारी हुई, जिसने बिहार की एकतरफ़ा जीत पर मुहर लगा दी।