पटना, 22 जनवरी। देहरादून के महाराणा प्रताप कॉलेज मैदान में उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन बिहार को हार का सामना करना पड़ा वह भी पारी से। उत्तराखंड ने बिहार को पारी और 36 रन से हराया। तीन मैचों में बिहार का अभी खाता नहीं खुला है। बिहार का अगला मैच 28 जनवरी से बंगाल के खिलाफ कल्याणी में खेला जायेगा।
बिहार ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 72 रन बनाये। थे। उत्तराखंड की पहली पारी 282 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में उत्तराखंड ने बिहार पर 210 रन की बढ़त हासिल की। बिहार की टीम दूसरी पारी में 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी, नतीजतन बिहार को एक पारी और 36 रन से हार का सामना करना पड़ा।
दूसरी पारी में बिहार की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने तेज खेलते हुए 72 गेंदों में 12 चौकों व 4 छक्के की मदद से 91 रन बनाये। इस मैच में सूरज कश्यप ने 55 गेंदों ने 57 रन की पारी खेली। इन दोनों के बीच 54 रन की साझेदारी हुई। उत्तराखंड के सत्यम बालीयान ने दोनों पारी में 5-5 विकेट चटकाए , जबकि दूसरी पारी में हर्ष ने 3 विकेट और अवनीश और अंकित को एक-एक विकेट मिले।

