पटना। राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे कर्नल सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन के खेल में खराब मौसम के कारण बाधा आयी। दूसरे दिन मात्र 21 ओवर फेंके गए और दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बिहार ने नागालैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 417 रन बना लिये हैं। कप्तान सचिन कुमार 38 और हर्ष कुमार 12 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं।
दूसरे दिन गुरुवार को बिहार ने पहले दिन के एक विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन इस योग पर प्रणव कुमार सिंह का विकेट गिर गए। उन्होंने दूसरे दिन दो गेंद खेली और बिना कोई रन जोड़े 114 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद विभूति भास्कर का साथ देने आये हर्ष राज आये। अभी टीम के स्कोर में 28 जुड़ा था कि बिहार को दो झटका लग गया। जब टीम का स्कोर 339 रन था तो पहले विभूति भास्कर और अगले ओवर में हर्ष राज का विकेट इसी स्कोर पर गिर गया। विभूति भास्कर 152 रन और हर्ष राज ने 11 रन बनाये। इसके बाद उत्कर्ष भास्कर ने सचिन कुमार सिंह के साथ पारी को आगे बढ़ाया। बिहार को पांचवां झटका उत्कर्ष भास्कर के रूप में लगा और वे 19 रन बा कर ए यादव के शिकार बने। नागालैंड की ओर से जोशुआ ने 80 रन देकर तीन, इहोतो ने 86 रन देकर एक और ए यादव ने 58 रन देकर एक विकेट चटकाये।
8