पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में बिहार टीम ने इस सत्र की शुरुआत हार से की। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बिहार को छत्तीसगढ़ ने पारी व 61 रन से पराजित किया।
पूल ए में खेल रही बिहार टीम ने अपनी पहली पारी में 160 रन जबकि दूसरी पारी में 155 रन बनाये। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाये थे।
खेल के चौथे दिन बुधवार को बिहार ने तीसरे दिन के चार विकेट पर 43 रन से आगे खेलना शुरू किया। सरमन निगरोध नाबाद 18 व फहीम अनवर (बिना खाता खोले) ने पारी को आगे बढ़ाया। चौथे दिन पहला विकेट फहीम अनवर को रूप में गिरा। फहीम 14 रन बना कर आउट हुए। उनकी जगह आये गौरव कुमार भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाये और पांच रन बना कर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद सूरज कश्यप ने सरमन निगरोध का साथ दिया। दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हुई। सरमन निगरोध के रूप में बिहार को सातवां झटका लगा। सरमन निगरोध 97 गेंदों में सात चौका की मदद से 54 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद जल्दी-जल्दी विकेट गिरते चले गए और बिहार टीम 37.1 ओवर में 155 रन बनाये। इस दौरान सूरज कश्यप ने तेज खेलते हुए 30 गेंदों में सात चौका व 2 छक्का की मदद से 46 रन बना लिये और आखिरी विकेट सूरज कश्यप का गिरा। विकास झा चार रन बना कर नाबाद रहे।
छत्तीसगढ़ की ओर से विजय यादव ने 17 रन देकर 4, गगनदीप सिंह ने 17 रन देकर 2, दीपक सिंह ने 32 रन देकर 1, एसके चड्डा ने 41 रन देकर 2, सत्यम दूबे ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।


