पटना। सूरत में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (COL C K NAYUDU TROPHY) के एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में राजस्थान ने बिहार पर 184 रन की बढ़त बना ली है। दूसरे दिन की खेल समाप्ति के समय बिहार ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 5 रन बनाये हैं।
पीयूष कुमार सिंह 1 और अंकित राज 4 रन बना कर खेल रहे हैं। बिहार ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाये हैं और राजस्थान की पहली पारी 391 रन पर सिमट गई।
पहले दिन के 2 विकेट पर 70 रन से राजस्थान ने आगे खेलना शुरू किया और कप्तान एसएफ खान के दोहरे शतक की मदद से 391 रन बनाये। एसएफ खान के अलावा अंशुल एन गरहवाल ने 81 रन की पारी खेली। एनएच सचदेव ने 26 रन बनाये।
बिहार की ओर से अपूर्वा आनंद ने 96 रन देकर 6 और मयंक कुमार ने 116 रन देकर 3 विकेट चटकाये। एक विकेट किसलय को मिला।





