पटना,7 जनवरी। द डाली कॉलेज इंदौर के मैदान में चल रही सी के नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट के पहले मैच में बिहार की टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर बिहार को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मध्यप्रदेश की टीम एक विकेट पर 21रन बनाकर खेल रही है।
बिहार की ओर से हर्ष राज पुरू ने 6 रन, प्रतीक वत्स, मयंक कुमार और आदित्य आनंद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अंकित राज ने 4 रन, आयुष लोहारिका ने 12 रन, आयुष आनंद ने 16 रन, सूरज कश्यप ने 8 रन बनाये। आर्यन मोहित ने 17 रन और अनुज राज ने 20 रन बनाकर आउट हुए। मध्यप्रदेश के आर्यन पांडे ने 6 विकेट तथा ईशान आफरीदी, आर्यन देशमुख और अधीर प्रताप सिंह ने एक-एक विकेट लिए।
मध्यप्रदेश की पहली पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही। पहले ही ओवर ने बिहार के अनुज राज ने मोहम्मद अरहम को शून्य पर आउट कर पहला झटका दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मध्य प्रदेश के सुमित 3 रन और अमन सिंह 17 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं।