प्रशासकों की समिति ( सीओए) द्वारा बनाया गया अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के संविधान का अंतिम मसौदा मंजूरी के लिये उच्चतम न्यायालय को सौंप दिया गया है।
एआईएफएफ ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि मसौदा शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय को सौंप दिया गया है। एआईएफएफ के कार्यकारी महासचिव सुनंदो धर ने कहा कि विभिन्न हितधारकों से लंबी चर्चा के बाद एआईएफएफ के संविधान का मसौदा उच्चतम न्यायालय को सौंप दिया गया है।
उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रफुल्ल पटेल की अगुवाई वाले एआईएफएफ प्रशासन को पद से हटाने के बाद पिछले महीने हालात का जायजा लेने आई फीफा एएफसी की टीम ने कड़ी समय सीमा दी थी।
एआईएफएफ के संविधान का अंतिम मसौदा प्रशासकों की समिति ( सीओए) ने तीन दिन पहले फीफा को भी भेज दिया है । संविधान का अंतिम मसौदा प्रदेश संघों को भी दिया गया।






