19 C
Patna
Saturday, November 23, 2024

सी एम कॉलेज दरभंगा की टीम सेमीफाइनल में

मधुबनी। ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय अन्तर महाविद्यालय पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन के पहले मैच में ए एन डी कॉलेज शाहपुरपटोरी की टीम ने ए पी एस एम बरौनी की टीम को 7 विकेट से हराया।दूसरे मैच में मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी की ने जी डी कॉलेज बेगुसराय की टीम को 4 विकेट से हराया।तीसरे मैच में सी एम कॉलेज दरभंगा की टीम ने बी आर बी कॉलेज समस्तीपुर की टीम को 3 विकेट से हराकर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
विश्वेश्वर सिंह जनता कॉलेज राजनगर के मैदान पर चल रही मैच में वृहस्पतिवार को खेले गए पहले मैच में ए पी एस एम कॉलेज बरौनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6विकेट खोकर 115 रन बनाया। केशव 54 रन, शुभम 17 रन बनाया।ए एन डी शाहपुरपटोरी टीम के गेंदवाज रवि कुमार 2 विकेट और सन्नी कुमार 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए शाहपुरपटोरी की टीम 11.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया।अंकुश 45 रन, कुणाल 29 रन बनाया।
बरौनी टीम के गेंदवाज अमन, रौशन और सन्नी ने 1- 1 विकेट लिया।
दूसरे मैच में मिल्लत कॉलेज मधुबनी की टीम ने जी डी कॉलेज बेगुसराय की टीम को 4 विकेट से हराया।खेले गए मैच में बेगूसराय की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 111 रन बनाया। अमित 43 रन,मनोज 35 रन बनाया।मिल्लत कॉलेज मधुबनी टीम के गेंदवाज कादिर 2 विकेट, अमन, गौरव और इकबाल ने 1 – 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मिल्लत कॉलेज मधुबनी की टीम 14 ओवर में 6 विकेट खोकर 112 रन बनाकर मैच जीत लिया।अमन कुमार 29 रन, तौसीफ रहमान 22 रन बनाया।
जी डी कॉलेज बेगूसराय टीम के गेंदवाज सार्थक 3 विकेट, रितिक, मानव और पल्लव ने 1 – 1 विकेट लिया।
खेले गए तीसरे मैच में सी एम कॉलेज दरभंगा की टीम ने बी आर बी कॉलेज समस्तीपुर की टीम को 3 विकेट से हराकर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।खेले गए मैच में बी आर बी कॉलेज समस्तीपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 101 रन बनाया।एहतेशाम 25 रन, दुर्गेश 18 रन बनाया।
सी एम कॉलेज दरभंगा टीम के गेंदवाज हरिओम 2 विकेट, सचिन 3 विकेट, भाषवान और राघव 1 – 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए सी एम कॉलेज दरभंगा की टीम 14.5 ओवर में 103 रन बनाकर मैच जीत लिया।सुफियान 18 रन, भाषवान 38 रन, राघव 12 रन और सचिन 9 रन बनाया।
बी आर बी कॉलेज समस्तीपुर टीम के गेंदवाज फराज गनी 2 विकेट, अंकुश 3 विकेट, सिकंदर और प्रभात ने 1 – 1 विकेट लिया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, अनिल कुमार और कालीचरण, स्कोरर मनोज कुमार थे।
मौके पर संचालन समिति के सचिव प्रोफेसर डॉ आकाश कुमार, डॉ राम प्रवेश साह ,प्रोफेसर विशाल कुमार, समाजसेवी सुजीत पासवान, डॉ मनोज झा, परिमल सिंह, जितेन्द्र किशोर सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights