मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज क्लासिक क्रिकेट क्लब में सुस्ता क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हरा दिया।
आज एलएस कॉलेज के खेल मैदान में खेले गए मैच में सुस्ता क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 31 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें रूपेश ने 24 नीरज ने 39 हर्ष ने 23 एवं अनुज ने 12 रनों का योग अपनी टीम के लिए दिया।
गेंदबाजी में क्लासिक क्रिकेट क्लब की तरफ से नवनीत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके वही रवि ने एक अनमोल ने एक मोहन ने दो आनंद ने एक एवं आयुष ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी क्लासिक क्रिकेट क्लब की टीम ने 29 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 141 रन बना लिए क्लासिक क्रिकेट क्लब के तरफ से विक्रम ने 39 आयुष ने 19 नवनीत ने 22 गौतम ने 13 एवं रवि ने 11 रनों का योग अपनी टीम के लिए दिया।
गेंदबाजी में सुस्ता क्रिकेट क्लब के तरफ से किशन ने तीन हर्ष ने दो विकास ने 1 विकेट और नीरज ने 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच क्लासिक क्रिकेट क्लब के नवनीत को दिया गया।
आज के अंपायर सचिन कुमार एवं अकबर अली थे वही स्कोरर की भूमिका में राज ने अपना योगदान दिया।
कल का मैच आर्यन सुपर किंग बनाम स्कूल ऑफ क्रिकेट- एल एस कॉलेज
पैरामाउंट क्रिकेट एकेडमी बनाम बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी रेट- आर डी एस कॉलेज।