पटना। ओड़िशा के खिलाफ खेले जा रहे सीके नायडू अंडर-23 चारदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार को जीत के लिए 226 रनों की जरुरत है और उसके हाथ में मात्र चार विकेट हैं।
खेल के तीसरे दिन ओड़िशा की दूसरी पारी 187 रनों पर सिमट गई। ओड़िशा ने पहली पारी में 332 रन बनाये हैं। बिहार ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाये थे। बिहार को जीत के लिए 296 रनों का लक्ष्य मिला है। इसके जवाब में बिहार ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 70 रन बना लिये हैं और वह अभी जीत से 226 रन पीछे है।
बलागीर (ओड़िशा) के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मेजबान ओड़िशा ने अपनी दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के शून्य रन से आगे शुरू किया। टीम के स्कोर में 37 रन जुड़े कि प्रशांत कुमार सिंह ने ओड़िशा को पहला झटका सलामी बल्लेबाज बिनीत के मोहंती को आउट कर दिया। इसके बाद कुछ-कुछ अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 64 ओवर में 187 रनों पर आउट हो गई। विनीत के मोहंती ने 32, अमृत ने 14, सौरभ ने 64, कार्तिक विस्वाल ने 39, शुभम ने 37 रन बनाये। बिहार की ओर से कप्तान सचिन कुमार सिंह ने 43 रन देकर पांच, प्रशांत कुमार सिंह ने 43 रन देकर 1, शब्बीर खान ने 30 रन देकर 3, अमरजीत राय ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
296 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी बिहार टीम की शुरुआत काफी खराब रही। 4 रन पर पहला और दूसरा दूसरा झटका लग गया। अभी टीम के स्कोर में दस रन और जुड़े थे कि एक विकेट और गिर गए। अमरजीत राय 3 रन बनाये। ए अहमद और सतीश कुमार का खाता नहीं खुला। इसके बाद सचिन कुमार सिंह और पहली पारी में शतक जमाने वाले में हर्ष राज ने मिल कर पारी को संभाला पर सचिन हर्ष का ज्यादा देर तक साथ नहीं दे पाये। 53 रन के योग पर बिहार को चौथा झटका तारणी ने दिया। सचिन कुमार सिंह 44 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 23 रन बना कर पवेलियन लौटे। इसके कुछ देर बाद हर्ष राज और ए आनंद भी पवेलियन लौट गए। ए आनंद 1 और हर्ष राज 25 रन बनाये। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय उत्कर्ष भास्कर बिना खाता खोले क्रीज पर जमे हैं।
9