गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही City Cup Cricket Championship के फाइनल में युवराज क्रिकेट क्लब का मुकाबला अरुणोदय क्रिकेट क्लब से होगा। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में युवराज क्रिकेट क्लब ने युवराज क्रिकेट एकेडमी को 3 रन जबकि अरुणोदय क्रिकेट क्लब ने मगध पैंथर क्रिकेट क्लब को 26 रन से हराया।
Also Read : BCA T-20 Cricket Update : यह हो सकता है टूर्नामेंट का शेड्यूल
गया कॉलेज के खेल परिसर ग्राउंड पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में युवराज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले खेलते हुए युवराज क्रिकेट क्लब ने 22 ओवर में सभी विकेट पर 145 रन बनाये। रंजन राज ने 29,गौरव कुमार ने 72, राजू पांडेय ने 12 रन बनाये। अतिरिक्त से 18 रन बने। विनय कुमार ने 29 रन देकर दो, गौतम कुमार ने 27 रन देकर 4, बिट्टू कुमार ने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
Also Read : AUSvIND 2nd T-20 : जडेजा की गैर मौजूदगी में भी भारत का पलड़ा भारी
जवाब में युवराज क्रिकेट एकेडमी निर्धारित 22 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन ही बना सकी। विक्की रंजन ने 18, शिवम वैभव ने 14, गौतम कुमार ने 46,कुमार शांतनु ने 13,विनय कुमार ने 12 रन बनाये। कुमार अभिनंदन ने 27 रन देकर 2, राजेश कुमार ने 14 रन देकर 1, राजू पांडेय ने 18 रन देकर 2 और जिशान सहाब ने 36 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
Also Read : सचिव XI पूर्णिया क्रिकेट विकास कप के फाइनल में
दूसरे सेमीफाइनल में अरुणोदय क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाये। मंगल महरौर ने 36,जिशान खान ने 22,जय प्रकाश राजपूत ने 17,शुभम प्रियदर्शी ने 35,निक्कू कुमार ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 17 रन बने। राकेश कुमार ने 40 रन देकर 1, रोहित त्रिपाठी ने 22 रन देकर 1, फैजान खान ने 25 रन देकर 2 और पुरुषोत्तम ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब की टीम 19.5 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई। शाहरुख ने 13,नरेंद्र प्रसाद ने 33, पुरुषोत्तम ने 15,मोहित कुमार ने 13, सोनू राज ने 10 रन बनाये। शाकिर रहमान ने 12 रन बनाये। निक्कू कुमार ने 12 रन देकर 2,महिंदर माही ने 17 रन देकर 2,मंगल महरौर ने 23 रन 2,प्रिंस कुमार ने 25 रन देकर 4 विकेट चटकाये।