नयी दिल्ली, 13 नवंबर। भारत के पूर्व बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए 2027 वनडे विश्व कप से पहले हर द्विपक्षीय श्रृंखला महत्वपूर्ण साबित होगी। पुजारा ने यह भी बताया कि लंबे ब्रेक के बाद खेलना इन दोनों दिग्गजों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने विशेष रूप से यह रेखांकित किया कि लगातार खेल से जुड़े रहना और लय बनाए रखना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए बेहद आवश्यक है।
लंबे ब्रेक के बाद लय बनाना चुनौतीपूर्ण
पुजारा ने कहा, “दोनों के लिए हर श्रृंखला अहम होगी क्योंकि यदि आप लगातार खेल रहे हैं तो खेल से जुड़े रहना जरूरी है। लंबे ब्रेक के बाद खेलना और चुनौतीपूर्ण होता है। सफेद गेंद के क्रिकेट में यह अपेक्षाकृत आसान होता है, लेकिन उम्र के कारण उन्हें अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। मेरा अनुभव बताता है कि लंबे अंतराल के बाद लय हासिल करना खिलाड़ियों के लिए मानसिक और तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण होता है।”
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2026 : गुजरात टाइटंस के मुख्य प्रायोजक बना बिरला एस्टेट्स
रोहित और विराट का हालिया प्रदर्शन
38 वर्षीय रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 73 और तीसरे में नाबाद 121 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार जीता। वहीं, कोहली ने तीसरे मैच में नाबाद 74 रन बनाए। पुजारा ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन और अनुभव से टीम को मजबूती दी है। उनका मानना है कि अगर वे लगातार खेलते रहेंगे, तो 2027 विश्व कप तक अपनी लय और फिटनेस बनाए रख सकते हैं।

मोहम्मद शमी की वापसी पर विचार
विश्व कप 2023 के बाद टखने का ऑपरेशन कराने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मार्च के बाद से टीम में नहीं हैं। पुजारा ने कहा,
“इसका जवाब मैं नहीं दे सकता। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को शमी से ईमानदारी से बात करनी चाहिए। इसके बाद शमी को तय करना होगा कि वह आगे खेलना चाहते हैं या युवा खिलाड़ियों पर टीम का फोकस बढ़ाना है।”
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2026: शेन वॉटसन बने केकेआर के सहायक कोच
भविष्य की तैयारियाँ
पुजारा ने स्पष्ट किया कि 2027 विश्व कप से पहले हर द्विपक्षीय श्रृंखला, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया हो या दक्षिण अफ्रीका, खिलाड़ियों की लय, आत्मविश्वास और मानसिक तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है। उनके अनुसार, लगातार खेलना और रन बनाना दिग्गज खिलाड़ियों के लिए विशेष महत्व रखता है और इससे टीम की तैयारियों को मजबूती मिलती है।