28 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

रहमानी प्ले स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

किशनगंज। किशनगंज जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में सोमवार को शहर के लोहारपट्टी रोड स्थित रहमानी प्ले स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच एक निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन उक्त स्कूल के निदेशक सह प्राचार्य सुहैल अख्तर ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए शतरंज एक बेहतरीन खेल है। इसके माध्यम से खेल-खेल में बच्चे अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु कई महत्वपूर्ण सीखे जैसे- किसी भी परिस्थिति में अपने धैर्य को ना खोना, परिस्थितियों पर सटीक विश्लेषण कर सही निर्णय ले पाना आदि सहजता से सीख पाने में सक्षम होते हैं। इन बातों पर ध्यान देते हुएइसलिए वे पिछले दो वर्षों से जिला शतरंज संघ द्वारा चेस इन स्कूल योजना के तहत अपने विद्यालय के इच्छुक विद्यार्थियों को इस खेल का विधिवत प्रशिक्षण दिलवा रहे।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि संघ की ओर से इस कार्य की जिम्मेवारी शतरंज प्रशिक्षिका श्रीमती दिव्या कर्मकार को सौंपी गई है और वह इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रही हैं।

इस प्रतियोगिता की संयोजिका श्रीमती कर्मकार ने बताया कि विद्यालय की उपाचार्य श्रीमती फरहा नाज़ शिक्षिका अंजुम परवीन, मिसेज सोनी, लक्खीं देवी, रानी परवीन, बादे सबा, जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार एवं अन्य के सहयोग से सारे प्रतिभागियों को कुल 4 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। अपने-अपने विभागों में आहिल अली, अनुराधा कुमारी, अरशद इब्राहिम एवं हुमायरा तहसीन उत्कृष्ट सिद्ध हुए।

मोहम्मद फैजान खुशी परवीन मोहम्मद सोहेल एवं निखत परवीन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि सैफ अली फातिमा खातून रेहान अहमद कुलसुम फातिमा को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा।

इन सारे विजेताओं को विद्यालय के द्वारा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार सहित विद्यालय परिवार के सारे लोग मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights