Sunday, August 3, 2025
Home बिहार किशनगंज में नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच आयोजित हुई शतरंज प्रतियोगिता

किशनगंज में नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच आयोजित हुई शतरंज प्रतियोगिता

by Khel Dhaba
0 comment

किशनगंज। किशनगंज जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रूईधासा स्थित एक प्ले स्कूल हेलो किड्स में सोमवार को एक निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के करीब 175 नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक मुदब्बीर अहसन ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए अपनी पढ़ाई से अधिक महत्वपूर्ण एवं दिलचस्प खेल ही होता है और वह खेल यदि शतरंज हो तो उसके माध्यम से उनकी पढ़ाई स्वत: सार्थक हो जाता है क्योंकि पढ़ाई के लिए सबसे पहले बैठना जरूरी है जो शतरंज सिखाता है।

पढ़ाई में बुद्धि का प्रयोग होता है जिसका व्यवहार शतरंज सिखा देता है। प्रगति के लिए सफलता आवश्यक है और इस खेल के माध्यम से वे अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर शीघ्रता से सफलता का स्वाद चख सकते हैं इससे उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है और वह अपनी पढ़ाई में भी सफल होने हेतु लालायित हो सकते हैं तथा वांछित सफलता भी प्राप्त कर सकते हैं।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि विद्यालय के निदेशक श्री अहसन के आग्रह पर अपने शहर के अन्य विद्यालयों की तरह इस विद्यालय में भी चेस इन स्कूल योजना के तहत संघ द्वारा विद्यार्थियों को इस खेल का विधिवत प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी वजह से विद्यालय के इतने छोटे बच्चे भी शतरंज जैसे जटिल खेल को खेल पाने में सक्षम हो रहे हैं।

कार्यक्रम के संयोजक तथा संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार एवं उनके सहयोगी तथा संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार ने जानकारी दी कि सारे प्रतिभागियों को 8 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपूर्ण किया गया।

अपने-अपने विभागों में विभोर, हर्षिता सिन्हा, साहिर फारुकी, शोमिली दास, तकविम, समर राही, सौरभ सिंह एवं नबीहा तरन्नुम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

वत्सल वैभव, रिधि झा, असद नावेद, अन्वी विकास गुप्ता, अक्षत कुमार, आयशा चिराग, सिद्धार्थ सिंह एवं जोया इमामी द्वितीय स्थान पर रहे जबकि आर्यन, सानवी दास, अहयान बदर, तृषा झा, अनन्य कुमार, निष्ठा दास, आर्यन राज एवं जोया अनवर को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

सारे विजेतागन विद्यालय के द्वारा पुरस्कृत किए गए मौके पर विद्यालय के शिक्षकवृंद यथा श्रेयोशी दास, सना अमीन, सुलाअंजना बोस, साक्षी अग्रवाल, मल्लिका, रूबी कुमारी, आरती कुमारी एवं अभिभावक गण मौजूद थे।

अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights