रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हराया।
चेन्नई के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कप्तान फाफ डुप्लेसी (38) और विराट कोहली (30) की पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी के बाद महिपाल लोमरोर की 27 गेंद में 42 रन की आक्रामक पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
लोमरोर ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े। दिनेश कार्तिक ने 17 गेंद में एक चौका और दो छक्को की मदद से नाबाद 26 रन बनाये।
चेन्नई की ओर महेश तीक्षणा ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन, मोईन अली ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिये। रविन्द्र जडेजा ने चार ओवर में 20 रन दिये, उन्हें हालांकि काई सफलता नहीं मिली। तेज गेंदबाज ड्वेन प्रीटोरियस ने तीन ओवर में 42 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बनाये। चेन्नई की ओर से रितुराज गायकवाड़ ने 28, देवन कोनवे ने 56,अंबाती रायडू ने 10, मोइन अली ने 34, ड्वेन प्रिटोरियस ने 13 रन बनाये।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से शहबाज अहमद ने 27 रन देकर 1, जोश हेजलवुड ने 19 रन देकर 1,वैनाडू हसरंगा डी सिल्वा ने 31 रन देकर 1, ग्लेन मैक्सवेल ने 22 रन देकर दो, हर्षल पटेल ने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाये।