बक्सर। द एआरसी स्कूल और द डेफोडिल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 मार्च से अखौरीपुर गोला चौसा में चौसा गोला प्रीमियर लीग (टेनिस बॉल) का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी सचिन नीतीश यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। आयोजन समिति के सलाहकार हरेराम सिंह यादव (राजद जिला महासचिव) होंगे। अर्जुन सिंह यादव को आयोजन अध्यक्ष, सरफराज (निदेशक, द एआरसी स्कूल) को कोषाध्यक्ष बनाया गया। आयोजन समिति में द डेफोडिल स्कूल के फैजल अली, संजीत यादव, बटेसर, अभिषेक गुप्ता, वसीम खान, शाकिब अंसारी, राहुल यादव, राजू गुप्ता, चंदन यादव, दीनदयाल दूबे, राजकुमार यादव, श्याम बिहारी उपाध्याय, राज गुप्ता भी शामिल हैं।
इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इंट्री फी 5001 रुपए है। टीम के खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था कमेटी की तरफ से की जायेगी। टूर्नामेंट नॉकआउट होगा। केवल फाइनल व सेमीफाइनल से पहले रिजर्व डे होगा। प्रत्येक मैच का सीधा प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर होगा।
लगातार छह छक्का या चौका मारने वाले खिलाड़ी को 2500 रुपए नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। सेमीफाइनल मैच हारने वाली टीम को 5000 रुपए नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 5000 रुपया पुरस्कार स्वरुप दिया जायेगा। विजेता टीम को 50001 को नकद और ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 20021 रुपए नकद व ट्रॉफी दिये जायेंगे।