पटना। अखिल बिहार शतरंज संघ के कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन सोमवार को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के महासचिव भरत सिंह चौहान इस वर्ष के राष्ट्रीय अंडर 10 चैंपियन रेयान मोहम्मद के साथ चेस खेलकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
इसके साथ ही बिहार के विद्यालयों में शतरंज के प्राथमिक शिक्षण हेतु शुरू किए गए “चेस इन स्कूल” परियोजना का भी शुभारम्भ किया। इस अवसर पर इस परियोजना के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में चेस इन स्कूल के प्रतिनिधियों को नियुक्त किया गया।
प्रथम चरण में पटना, आरा, बक्सर,रोहतास,लखीसराय, जमुई,मुंगेर,भागलपुर, बांका, मुजफ्फरपुर, छपरा,कटिहार,मधेपुरा, पूर्णिया ,शिवहर एवं किशनगंज में एग्जेक्युटिव नियुक्त किये गए।
इस अवसर पर बक्सर जिले के सी आई एस एग्जेक्यूटिव विमलेश सिंह को मुख्य अतिथि ने श्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया।


इस वर्ष राष्ट्रीय ऑनलाइन अंडर 10 शतरंज प्रतियोगिता के विजेता रेयान मोहम्मद को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी सीआईएस प्रतिनिधियों को श्री चौहान द्वारा बैच प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चेस इन स्कूल के नवनियुक्त जिला प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एआईसीएफ के महासचिव भरत सिंह चौहान ने कहा कि शतरंज को प्रत्येक स्कूल में शतरंज को शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने का काम किया जाएगा जिससे बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही उनके मानसिक विकास व सामाजिक आयाम की समझ में विशेष सहायता मिलेगी। साथ ही उन्हें शतरंज के क्षेत्र में कैरियर का रास्ता खुलेगा।
इस कार्यक्रम में ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिलजीत खन्ना, सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार, पूर्व सचिव श्री अजित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष श्री मनीष कुमार, वरीय उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा, संयुक्त सचिव नंदकिशोर, विपल शुभाषी, शिवप्रिय भारद्वाज, हिमांशु कुमार, शशिनन्द कुमार, कार्यकारी सदस्य वेद प्रकाश, नेहा सिंह एवं राज्य के शतरंज खिलाड़ी उपस्थित रहे।