छपरा। शहर के राजेंद्र स्टेडियम छपरा में CPL क्रिकेट प्रतियोगिता के तत्वावधान में एकदिवसीय फाइनल मैच का खिताब छपरा क्रिकेट एकेडमी ने जीता। उसे रॉयल क्रिकेट एकेडमी,एकमा को 109 रनों से हराया।
छपरा क्रिकेट एकेडमी पहले खेलते हुएनिर्धारित 25 ओवरो मे 8 विकेट पर 206 रन बनाये। राजन कुशवाहा ने 19 बॉल में 42, पीयूष ने 42 रन, अजय शर्मा ने 35 रन और आमिर जमान ने 22 रनो का योगदान दिया।
एकमा की तरफ से वरुण ने 3, रूपेश, विशाल, विवेक और रोहित ने एक-एक विकेट चटकाये।
जवाब में खेलते हुए एकमा की पूरी टीम महज 87 ही बना पाई। गोलू ने 27 और रमन कुमार सिंह ने 19 रनो का योगदान दिया।
छपरा क्रिकेट एकेडमी के आकाश सहानी ने हैट्रिक विकेट के साथ 5 विकेट प्राप्त कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। अमीर जमान ने 2, मयंक ने 1 विकेट प्राप्त किए।
आज सुबह मैच का उद्घाटन सारण जिला क्रिकेट संध के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। विजेता ट्रॉफी चन्दन शर्मा, राजेश राय के द्वारा छपरा क्रिकेट एकेडमी को दिया गया। उप विजेता ट्रॉफी राहुल राज के द्वारा दिया गया।
सारण जिला गुरुकुल कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का क्वाटर फाइनल मैच 1 फरवरी से राजेंद्र स्टेडियम छपरा में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी चन्दन शर्मा ने दी।