पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन तिथि में यह थोड़ा परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन 8 दिसंबर के भारत बंद के कारण होने वाले यात्रा संबंधी असुविधा को देखते हुए किया गया। बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन के निर्देशानुसार 9 दिसंबर की बजाय 10 एवं 12 तारीख से कराने का निर्णय लिया गया है। शाहाबाद जोन(आरा), मिथिला जोन(मधुबनी) एवं अंगिका जोन(भागलपुर) में 10 तारीख से मैच खेले जाएंगे और चंपारण जोन(बेतिया), तिरहुत जोन (मुजफ्फरपुर), सीमांचल जोन(पूर्णिया), सेंट्रल जोन (खगड़िया) एवं मगध जोन (गया) में 12 दिसंबर से मैच खेले जाएंगे।
0