सीवान। सीवान और एकमा के टीमों बीच खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में चंदन यादव ने शानदार खेल दिखाते हुए 61 रन बनाये और चार विकेट भी चटकाये। इस मैच में सीवान ने एकमा को 68 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच चंदन यादव बने।
इस मैच में सीवान की टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 192 रन बनाये। चंदन ने दस चौका व 1 छक्का की मदद से 61 रन बनाये। शिव मणि ने 19 और बिट्टू ने 18 रन बनाये। एकमा की ओर से विशाल ने 34 रन देकर 3, विकास ने 36 रन देकर दो और सचिन ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में एकमा की टीम 124 रन पर ऑल आउट हो गई। विकास ने 36 रन बनाये। उत्कर्ष ने 28 और शमशेर ने 21 रन की पारी खेली। चंदन यादव ने 26 रन देकर चार, विनय ने 9 रन देकर 3 और मुन्ना ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये।
27
previous post