प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग में हुआ
पटना, 14 अक्टूबर। खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पटना प्रमण्डल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के एथलेटिक्स स्पर्धा के 100 मीटर दौड़ बालिका अंडर-19 में पटना जिला की चंचल कुमारी ने 14.17 सेकेंड लेकर स्वर्ण पदक जीत कर सबसे तेज धाविका होने का गौरव हासिल किया। इस स्पर्धा का रजत पदक नालंदा की तन्नु कुमारी (14.40सेकेंड) और कांस्य पटना की अराध्या कुमारी (15.43 सेकेंड) ने जीता। बालिका खो-खो स्पर्धा में पटना जिला ने तिहरा खिताब जीता।
प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ मंगलवार को स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की बैण्ड की धुन पर पटना प्रमंडल के छह जिलों से आये हुए बालक/बालिका प्रतिभागियों के आकर्षक मार्च पास्ट के साथ हुआ। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि श्री अनिमेष कुमार पराशर, आयुक्त पटना प्रमंडल पटना और विशिष्ट अतिथि श्री जितेंद्र राणा,पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र,पटना ने प्रतियोगिता का ध्वजारोहण एवं गुब्बारा उड़ाकर किया।
मुख्य अतिथि श्री अनिमेष कुमार पराशर, आयुक्त पटना प्रमंडल पटना ने अपने संबोधन में कहा कि आप जबतक खुद से नहीं हारते तबतक आपकी हार नहीं है और आप सबों को लगातार प्रयास करने की जरुरत हैं। सबों को बेहतर करने की शुभकामनाएं दी।
विशिष्ट अतिथि श्री जितेंद्र राणा,पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र,पटना ने कहा कि किसी भी वर्ग के चैंपियन बनने की शुरुआत विद्यालय से ही होती है और आप सभी खेलों में देश के भविष्य के चैंपियन हैं। पूरी ईमानदारी से मेहनत करें और राज्य एवं देश का नाम रौशन करें।
सभी अतिथियों का स्वागत हिमांशु सिंह, उपनिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन आनंदी कुमार, उपनिदेशक, शा.शि.,पटना प्रमंडल ने किया। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार, एन.आई.एस. प्रशिक्षक-सह-शारीरिक शिक्षा शिक्षक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, पैनाल ने किया। सभी प्रतिभागियों को पटना की पूजा कुमारी ने खेलों में नियमों का पालन करने एवं खेल भावना से भाग लेने की शपथ दिलायी। मुख्य अतिथि द्वारा बेहतर बैण्ड प्रदर्शन के लिए धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर पटना सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अभिनव, पटना के जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश, विभिन्न जिलों से आये टीमों के प्रभारी व गणमान्य उपस्थित थे।
मंगलवार को संपन्न हुई विभिन्न खेल एवं स्पर्धाओं के विजेताओं को आनंदी कुमार, उपनिदेशक, शा.शि.,पटना प्रमंडल और ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी ने मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
इस प्रतियोगिता में पटना प्रमंडल के कुल छह जिलों की टीमें अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के बालक/बालिका खिलाड़ी कुल 23 खेलों जिनमें एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, खो-खो, बैडमिंटन, ताईक्वाण्डो, बॉक्सिंग, योग, कराटे, शतरंज, हैण्डबॉल,वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, रग्बी, वुशू एवं फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
मंगलवार को संपन्न हुए विभिन्न खेलों के परिणाम इस प्रकार हैं:-
एथलेटिक्स
400 मीटर बालिका अंडर-14 : स्वर्ण-सोम्या सिंह (पटना), रजत-अंजली कुमारी (कैमूर), कांस्य-सलोनी प्रिया (पटना)।
400 मीटर बालिका अंडर-17 : स्वर्ण-वैभवी कुमारी (पटना), रजत-अर्चना कुमारी (पटना), कांस्य-सलोनी कुमारी (भोजपुर)।
400 मीटर बालिका अंडर-19 : स्वर्ण-अनीषा कुमारी (नालंदा), रजत-मानवी सिंह (पटना), कांस्य-अरणिका कुमारी (भोजपुर)।
100 मीटर बालिका अंडर-14 : स्वर्ण-स्तुति कुमारी (पटना), रजत-खुशी कुमारी (कैमूर), कांस्य-आस्मिन खातून (बक्सर)।
100 मीटर बालिका अंडर-17 : स्वर्ण-लक्की कुमारी (पटना), रजत-अनन्या श्री (पटना), कांस्य-गोल्डी कुमारी (रोहतास)।
100 मीटर बालिका अंडर-19 : स्वर्ण-चंचल कुमारी (पटना), रजत-तन्नू कुमारी (नालंदा), कांस्य-अराध्या कुमारी (पटना)।
1000 मीटर बालिका अंडर-17 : स्वर्ण-सुमन कुमारी (रोहतास), रजत-निहारिका कुमारी (कैमूर), कांस्य-प्राची कुमारी (पटना)।
1500 मीटर बालिका अंडर-19 : स्वर्ण-लक्ष्मी कुमारी (पटना), रजत-नैंसी (बक्सर), कांस्य-खुशी कुमारी (नालंदा)।
3000 मीटर बालिका अंडर-17 : स्वर्ण-प्रीति कुमारी (पटना), रजत-खुशी भारती (नालंदा), कांस्य-सलोनी कुमारी (रोहतास)।
लंबी कूद बालिका अंडर-19 : स्वर्ण-तन्नु कुमारी (नालंदा), रजत-रानी कुमारी (कैमूर), कांस्य-राधा कुमारी (रोहतास)।
लंबी कूद बालिका अंडर-17 : स्वर्ण-नंदनी (पटना), रजत-मांडवी कुमारी (कैमूर), कांस्य-प्रज्ञा कुमारी (रोहतास)।
ऊंची कूद बालिका अंडर-17 : स्वर्ण-चाहत कुमारी (पटना), रजत-मांडवी कुमारी (कैमूर), कांस्य-सलोनी कुमारी (बक्सर)।
गोला फेंक बालिका अंडर-17 : स्वर्ण-रुचि कुमारी (नालंदा), रजत-रानी कुमारी (कैमूर), कांस्य-प्रियंका कुमारी (बक्सर)।
गोला फेंक बालिका अंडर-19 : स्वर्ण-सिमरन कुमारी (पटना), रजत-चांदनी कुमारी (नालंदा), कांस्य-अंजली कुमारी (नालंदा)।
गोला फेंक बालिका अंडर-14 : स्वर्ण-सलोनी प्रिया (पटना), रजत-समीक्षा वर्मा (नालंदा), कांस्य-भाग्य श्री (पटना)।
200 बालिका अंडर-14 : स्वर्ण-स्तुति कुमारी (पटना), रजत-दिव्या कुमारी (बक्सर), कांस्य-सोम्या सिंह (पटना)।
200 बालिका अंडर-17 : स्वर्ण-अनन्या श्री (पटना), रजत-लक्की कुमारी (पटना), कांस्य-काजल कुमारी (कैमूर)।
ऊंची कूद बालिका अंडर-14 : स्वर्ण-यासमीन परवीन (पटना), रजत-शालू कुमारी (कैमूर)।
खो-खो
बालिका अंडर-14 का खिताब पटना ने बक्सर को 8-5 से हरा कर जीता। सेमीफाइनल में बक्सर ने नालंदा को 5-3, पटना ने कैमूर को 10-2 से हराया।
बालिका अंडर-17 के फाइनल में पटना ने कैमूर को 5-2 से हरा कर खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में पटना ने रोहतास को 9-7 और कैमूर ने नालंदा को 3-1 से हराया।
बालिका अंडर-19 का खिताब पटना ने जीता। फाइनल में पटना ने कैमूर को 5-3 से हराया। सेमीफाइनल में पटना ने रोहतास को 4-2 और कैमूर ने बक्सर को 4-3 से हराया।