भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यजुवेंद्र चहल अपनी वाइफ धनश्री (Dhanashree Verma) के साथ वर्कआउट कर रहे हैं। इस वीडियो के शेयर होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार जवाब दिया। एक यूजर ने कहा कि बीवी के साथ नहीं बल्कि ‘ ग्रेट खली’ के साथ वर्कआउट करें। एक अन्य यूजर ने कहा कि चहल को वजन बढ़ाने की भी सलाह देते हुए कमेंट किया है।
पाकिस्तानी बल्लेबाज का धमाका, 28 गेंदों में जमाया शतक
चहल और उनकी वाइफ धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। खासकर धनश्री सोशल मीडिया पर अपने डांस का वीडियो खूब शेयर करती हैं। धनश्री भी फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गईं हैं।
बता दें कि चहल को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है. अब यह स्पिनर श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। भारतीय टीम को श्रीलंका के दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।