पटना। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में चल रही कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 में सोमवार को खेले गए मैच में मानव रचना लायंस और जेआईएस जाबांज ने जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
स्थानीय कृष्णा स्टेडियम खेमनीचक में चल रही इस लीग में सोमवार को खेले गए मैच में मानव रचना लायंस ने डीबीयूयू बांबर्स को 1 रन से हराया। दूसरे मैच में जेआईएस जाबांज ने संस्कृति दबंग को 6 विकेट से मात दी।
पहले मैच में मानव रचना लायंस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाये। जवाब में डीबीयूयू बांबर्स की टीम 29 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी और इस तरह मानव रचना लायंस ने यह मैच 1 रन से जीत लिया। मानव रचना लायंस के आयुष पटेल (40 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में जीआईएस जाबांज ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। संस्कृति दबंग ने पहले खेलते हुह 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन बनाये। जवाब में जेआईएस जाबांज ने 15.5 ओवर में चार विकेट पर 136 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के सत्यम कुमार पांडेय (5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
प्लेयरों को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रौजान अब्बास व अरमान अब्बास ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
ग्राउंड के प्रभारी सह टूर्नामेंट के सह संयोजक नवीन कुमार ने बताया कि कल सेमीफाइनल मुकाबला ऑक्सफोर्ड सुपर किंग बनाम रुंगटा वारियर्स और मानव रचना लायंस बनाम जेआईएस जाबांज होगा।
संक्षिप्त स्कोर
मानव रचना लायंस : 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन,प्रताप कुमार 45, आयुष पटेल 40, अतिरिक्त 25, रोहित यादव 4/16, अनुराग 2/15, शशांक 1/17, तिलक रंजन 1/33, रन आउट-1
डीबीयूयू बांबर्स : 20 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन, राजीव 68 रन, तिलक रंजन 25, हर्षित 16, अतिरिक्त 17, आयुष पटेल 3/15, आर्यन सिंह 1/14, सरवन 1/8 रन आउट-1
दूसरा मैच
संस्कृति दबंग : 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन, सुजल 33, निलेश 34, अनुराग 13, अतिरिक्त 29, सत्यम कुमार पांडेय 5/13, अरुणव 3/13
जेआईएस जाबांज : 15.5 ओवर में चार विकेट पर 136 रन, तन्मय 33, नीरज 39, स्वराज 15, रितिक 14, अतिरिक्त 19, अनुराग 1/13, करण 1/33, सुजल 1/31, रन आउट-1