19 C
Patna
Saturday, November 23, 2024

कोई बताए बीसीए के कंडीशनिंग कैंप में प्लेयरों की भागीदारी का कंडीशन क्या ?

पटना। कंडीशनिंग कैंप की तो घोषणा हो गई मगर इसमें शामिल होने के लिए कंडीशन क्या होगी, किसी को पता ही नहीं! जी हां,हम बात कर रहे है बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सत्र 2021-22 में बीसीसीआई द्वारा आयोजित पुरुष एवं महिला वर्ग समेत सभी टूर्नामेंटों में भाग लेने वाली बिहार टीम के चयन से पूर्व लगाए जाने वाले कंडीशनिंग कैंप के बारे में। बीसीए द्वारा जो सूचना जारी की गई है उससे खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों और संघ के पदाधिकारियों में कंफ्यूजन पैदा हो गया है कि संघ द्वारा लगाये जाने वाले इस कंडीशनिंग कैंप में हिस्सा लेने वाले प्लेयरों का मापदंड क्या होगा!
खिलाड़ी से लेकर संघ के पदाधिकारी इस बात से चिंतित है कि अभी तक बिहार क्रिकेट संघ से इस संबंध में कोई स्पष्ट सूचना जारी नहीं की गई है।

जो महत्वपूर्ण सवाल उठ रहे हैं उनमें :
क्या सेलेक्टर खुद सीमित प्लेयरों की सूची बनायेंगे जो कंडीशनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे! या क्या कंडीशनिंग कैंप के लिए जिला संघों से सूची मांगी जायेगी! तो फिर सूची मांगी जायेगी तो कितने प्लेयरों की! जिला संघ सूची बनायेगा तो किस प्रकार बनायेगा और उसका आधार क्या होगा! क्या जिला संघ अपने टॉप प्लेयरों का नाम भेज देगा! तो फिर टॉप प्लेयरों की पहचान किस प्रकार से होगी!
खिलाड़ी इस बात से भी चिंतित है कि कहीँ सिर्फ स्टेट प्लेयरों को सेलेक्ट कर कैंप ना लगा दिया जाए।यदि ऐसा होता है तो अंडर-16 को छोड़ बाकी में उभरते अन्य क्रिकेटरों का क्या होगा जो स्टेट टीम में जगह बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

ऐसे कई सवाल आजकल बिहार क्रिकेट जगत में हर कोई एक-दूसरे से पूछ रहा है। खिलाड़ी अपने सहयोगी व सीनियर प्लेयर, संघ के पदाधिकारियों से इन प्रश्नों का जबाब चाह रहे है।
तो वहीं दूसरी तरफ जिला संघ के पदाधिकारी भी राज्य संघ के पदाधिकारियों से जानना चाह रहे हैं कि आखिर होगा क्या !
पर कमाल है फिलहाल सब जगह जवाब यही मिलता दिख रहा है हमें कुछ नहीं पता …….।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह के हवाले से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि किसी प्रकार का टूर्नामेंट का आयोजन कराने में असमर्थ हैं, लेकिन खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आयु वर्गो के पुरुष व महिला प्रतिभावान खिलाड़ियों का 20-20 दिनों का अलग-अलग खेल मैदानों पर कंडीशनिंग कैंप लगाया जाएगा पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी इस प्रेस रिलीज से यह कहीं नहीं कहा गया था कि कंडीशनिंग कैंप में हिस्सा कौन लेंगे।

क्रिकेट जानकारों का कहना है कि मीडिया आई में खबर और चहूं ओर से पड़ते दवाब के कारणा कहीं एक व्यक्ति द्वारा आनन-फानन लिया गया निर्णय प्रतीत होता है। अगर सूझबूझ के साथ लिया गया निर्णय होता तो सारी प्लानिंग के तहत होता। जानकार कहते हैं कि कंडीशनिंग कैंप का मतलब सेलेक्टेड प्लेयरों को ट्रेनिंग देना पर सेलेक्टेड प्लेयर कौन।

जानकारों का कहना है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को जल्द से जल्द सूचना जारी कर खिलाड़ियों से लेकर जिला संघ के पदाधिकारी को हुए कंप्यूजन को दूर करना चाहिए। नहीं तो फिर वही होगा भोज पर कोहड़ा रोपायेगा और टैलेंट प्लेयर एक बार अपनी बारी का इंतजार करते रह जायेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights