राजस्थान के चुरू में होने वाली सीनियर नेशनल पुरुष बेसबॉल एवं महिला साफ्टबॉल चैंपियनशिप आयोजित होने वाली बिहार टीम का कैम्प राजधानी पटना के शाखा मैदान में राष्ट्रीय खिलाड़ी कार्तिक कुमार मेहता एवं उमाशंकर की देखरेख में शुरू हो चुकी है। इस बात जानकारी संयोजक रंजीत कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को फिजिकल फिटनेस के साथ गेम की तैयारी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि हम लोग का प्रयास है कि इन दोनों प्रतियोगिताओं में बिहार टीम बेहतर परफॉरमेंस करे और बिहार का नाम रौशन करे।




