पटना। बिहटा में चल रही 27वीं शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता में कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी को दो विकेट से पराजित किया।
सीएबी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 101 रन बनाए। आदर्श ने शानदार 60 रनों का योगदान दिया।
जवाब में उतरी कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम इस लक्ष्य को 15 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल किया और 2 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
स्कोर :
आदर्श 60 ( 50 गेंद ) (6×4) (4 × 5)
कैंब्रिज के तरफ से इम्तियाज़ ( 4 1_4_4 ) सानू ( 4 24 _ 3)
कैंब्रिज ( बल्लेबाजी )
कुंदन शर्मा 24 ( 20 गेंद ) ( 6×3 )
आशुतोष 19 (20 गेंद ) ( 6×1) (4×1)
सीएबी के तरफ से आदर्श ने 31 रन दे कर 3 विकेट अर्जित किए ।
मैंन ऑफ द मैच इम्तियाज़।
12_ 2_ 2023
अगला मैच बिहटा VS अंशुल क्रिकेट अकादमी


