पटना। कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी पटना को 49 रनों से हरा कर 25वीं शहीद स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में 19 फरवरी को कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला प्रिंस क्रिकेट एकेडमी, छपरा से होगा।
कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 30 ओवर में 210 रन बनाये। केशव ने सर्वाधिक 69 रन बनाए और परमजीत ने 29 रन का योगदान दिया । वाईसीसी की ओर से संजीत ने 5 और राघवेन्द्र ने 2 विकेट लिया।
जवाब में उतरी YCC पटना ने आशीष मिश्रा के 55 और अक्षय के 40 रन के बावजूद 49 रन से हार गई। परमजीत ने 4 और कुंदन शर्मा ने 3 विकेट चटकाये। परमजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशुतोष कुमार ने प्रदान किया।